Blog
100 Best Dosti Shayari – Free Friendship Shayari in Hindi
Dosti Shayari: Celebrating Friendship in Verse
Dosti shayari is a beautiful bond that connects people from different walks of life. And what better way to express the love and bond of friendship than through dost ke liye shayari. Attitude friend shayari is a form of poetry that celebrates the joys and challenges of friendship. In this article, we will explore attitude shayari dosti in depth and look at its various aspects.
Dosti Shayari In Hindi We are sharing the latest collection of Dost ke liye Shayari with Images. Find the best नई दोस्ती शायरी इन हिंदी Photos, Quotes, Messages, Status, Videos on our blog. Feel free to Download and share them on WhatsApp, Facebook, Instagram.
कुछ दोस्त सीधे साधे भी अच्छे नही लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते है।


छोटी सी जिंदगी में कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए,
कुछ दिल में उतर गए तो कुछ दिल से उतर गए।


दोस्तो के बिना जिंदगी मुश्किल लगती है,दोस्तो के साथ होने से ही जिंदगी में खुशी मिलती है।


Read Also : Best 100 Tattoo In Hand For Man
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।


न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।


जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं, और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं।


दोस्तों ने अपना फ़र्ज़ कुछ इस तरह निभाया है,
कि मैं भूखा रहा तो दोस्तों ने भी ना खाया है।


Dosti Shayari 2 Line
ए दोस्त तेरी दोस्ती पर हम फक्र करते है, तू सलामत रहे इस जहां में यही दुआ हम रब से करते है।


ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे ,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।


ए दोस्त तेरी दोस्ती पर हम फक्र करते है, तू सलामत रहे इस जहां में यही दुआ हम रब से करते है।


दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है ,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।


तेरे आते ही दोस्त महफ़िल सजने लगती है,
और बेरंग ज़िंदगी भी रंगने लगती है।


ऐ खुदा अपनी अदालत मे मेरी ज़मानत रखना,
मैं रहूँ या ना रहूँ मेरे दोस्तो को सलामत रखना।


मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता।


दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है, जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।


मोहब्बत हो तो कलम
और सियाही के जैसी हो,
और यारी हो तो शोले के
जय और वीरू जैसी हो।


कौन कहता है दोस्ती बर्बाद करती हैं,
निभाने वाले मिल जाए
तो दुनिया याद रखती हैं।


दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड जायें तो यादें लंबी।


अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते,
पर काम जरुर आते है।


वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है,
जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने
रखते है।


ऐ दोस्त न कभी दूर जाना,
न कभी हम दूर जाएंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती खूब से निभाएंगे।


कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास
रखता हूँ।


रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी खुशी की फरियाद करते है, ऐ खुदा उनकी जिंदगी खुशियों से भरदे,
जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते है…


यादों में तुम, ख्वाबों में तुम,
आँखों में तुम, दिल में तुम,
याद करें भी तो कैसे करें दोस्त तुझको,
जिसे भुला ना पायें वो ही शक्स हो तुम…


खुदा ने कहा दोस्ती न कर, दोस्तो की भीड मेँ तू खो जाएगा
मैने कहा कभी जमीन पर
आकर मेरे दोस्तो से तो मिल,
तू भी उपर जाना भूल जाएगा


आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं…


रोज़ रोते हुए कहती है ये ज़िंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स कि खातिर मुझे बर्बाद मत कर…


कभी मिल सको तो इन पंछियो की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त,
वजह से मिलने वाले तो न जाने हर रोज़ कितने मिलते है…


गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी
मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो भी तेरा सजदा ना करूँ…


ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे


दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का


दोस्त ने दोस्त को, दोस्त के लिए रुला दिया,
क्या हुआ जो किसी के लिए उसने हूमें भुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेले थे अच्छा हुआ जो उसने हमे एहसास तो दिला दिया


दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमो को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्तों का सहारा है,
तभी तो आज भी हँसकर जीना जानते हैं हम


बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ अलग है


बुला कर तुम ने महफ़िल में हमें ग़ैरों से उठवाया,
हमीं ख़ुद उठ गए होते इशारा कर दिया होता…


दोड़ती भागती दुनिया का यही तौफा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफ़ा है


जाते वक़त उसने बड़े गुरुर से कहा था,
तुझ जेसे लाखो मिलेगे,
मैंने मुस्कराकर पूछा, मुझ जेसे कि तलाश ही क्यों


जाते वक़त उसने बड़े गुरुर से कहा था,
तुझ जेसे लाखो मिलेगे,
मैंने मुस्कराकर पूछा, मुझ जेसे कि तलाश ही क्यों


बुलबुल बैठा पेड पर मैने सोचा तोता है,
यारा तेरे प्यार मे दिल ये मेरा रोता है


उस शख्स को पाना इतना मुश्किल भी नही मेरे दोस्त,
मगर जब तक दूरी न हो मुहब्बत का मजा नही आता


काटो के बदले फूल क्या दोगे,
आँसू के बदले खुशी क्या दोगे,
हम चाहते है आप से उमर भर की दोस्ती,
हमारे इस शायरी का जवाब क्या दोगे


इक उम्र गुज़ार दी हमने, रिश्तों का मतलब समझने में,
लोग मसरूफ हैं…मतलब के रिश्ते बनाने में


आपने अपनी आंखो में नूर छुपा रखा है,
होश वालों को दीवाना बना रखा है,
नाज कैसे ना करूं आपकी दोस्ती पर,
मुझ जैसे नाचीज को ‘खास’ बना रखा है


तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता


मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला,
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते


मेरे लफ़्ज़ों से न कर मेरे क़िरदार का फ़ैसला,
तेरा वज़ूद मिट जायेगा मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते


दुआ करते है आपको किसी बात का गम ना हो,
आपकी आँखे किसी बात पर कभी नम ना हो,
हर रोज मिले आपको एक नया दोस्त,
पर…किसी में हमारी जगह लेने का दम ना हो…


रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में,
दगाबाज़ हो सावन तो
क्या,
हम खुद ही बरस लेंगे…!!!


एक तेरे बगैर ही ना गुज़रेगी ये
जिंदगी,
बता मैँ क्या करूँ सारे ज़माने की मोहब्बत लेकर


उस्ताद ए इश्क सच कहा तूने,
बहुत नालायक हूँ मै,
मुद्दत से इक शख्स को अपना बनाना नही आया


हर बार मिली है मुझे अनजानी सी सज़ा,
मैं कैसे पूछूं तकदीर से मेरा कसूर क्या है


इतने जालिम न बनो कुछ तो दया सीखो,
तुम पे मरते हैं तो क्या मार ही डालोगे


शीशे में डूब कर पीते रहे उस ‘जाम’ को,
कोशिशें तो बहुत की मगर,
भुला न पाए एक ‘नाम’ को


हम रखते है ताल्लुक तो निभाते है जिंदगी भर,
हम से बदले नहीं जाते रिश्ते,
लिबासो की तरह


तु भी समज जाओगे अंजामे मोहब्बत ऐ दोस्त,
मौत किस्तो मे जब आती है तो बहुत दर्द होता है…


मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो,
आपकी यादाश्त से निकलता
जा रहा हूँ में


जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है,
तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है,
के इस जंगल मे अपना राज है…


निकले थे कुछ अच्छा करने, पर बदनाम हो गए,
अब अफसोस क्या करना जब सरेआम हो गये…


कभी किसी की मोहब्बत को मत परखना मेरे दोस्त,
क्योकिकिसी गरीब कपड़ो के अन्दर,
एक अमीर दिल मौजूद हो सकता है


बस इन्सान ही है जो किसी से मिलता जुलता नहीं,
वरना ज़माना तो भरपूर मिलावट का चल रहा है……


याद तो अब भी है तेरी, दिल में,
पर वो रास्ता, वो मंजिले खत्म हो गयी


हमने तो इससे कही ज्यादा सहा है जिंदगी में,
आपका हमसे मुहँ मोड़ जाना कोई बड़ी बात नही


तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है


नजर अंदाज करने कि कुछ तो वजह बताई होती,
अब में कहाँ कहाँ खुद में बुराई ढूँढू …


जब गिला शिकवा अपनों से हो तो ख़ामोशी भली,
अब हर बात पर जंग हो जरूरी तो नहीं…


तुम्हे हक़ है अपनी ज़िन्दगी जैसे चाहे जियो तुम,
बस जरा एक पल के लिए सोचना तुम मेरी ज़िन्दगी हो…


जुर्म गर मैंने किया है तो बताया जाए,
ऐसे चुप चाप न सूली पे चढाया जाए
तुम्हारा आना एक ख़्याल था,
जाना भी एक सपने जैसा है…
ज़रा शिद्दत से चाहो तभी होगी आरज़ू पूरी,
हम वो नहीं जो तुम्हे खैरात में मिल जायेंगे
दिलों से खेलना हमे भी आता है,
पर जीस खेल में खिलौना टूट जाये,
वो खेल हमे पसंद नही
फर्क है दोस्ती और मोहोब्बत मे,
बरसो बाद मिलने पर दोस्ती सीने से लगा लेती है,
और मोहब्बत नज़र चुरा लेती है…
खुद ही रोये और रोकर चुप हो गऐ,
बस यही सोच कर कि आज कोई अपना होता तो रोने नही देता
What is Dosti Shayari?
It is a form of poetry that expresses the feelings of love, care, and affection between friends. The word “dosti” means friendship, and “shayari” is a form of poetry in which words are used to express emotions. It can be written in different forms, such as couplets, ghazals, or free verse. The purpose of dosti ki shayari is to convey the essence of friendship in a creative and meaningful way.
History of Dosti Shayari
dosti shayari 2 lines has its roots in the Persian language, which was widely spoken in the Indian subcontinent during the Mughal era. Persian poetry was highly regarded in the courts of the Mughal emperors, and many poets from Persia migrated to India during this period. Best friend shayri was one of the many forms of poetry that became popular during this time, and it has since become an important part of Indian and Pakistani culture.
Best friend shayri can be divided into different categories based on the theme and tone of the poetry. Some of the common types of dosti shayari are:
Types of Dosti Shayari
love dosti shayari – This type of shayari celebrates the joys of friendship and the happiness that comes with it.
Dosti Sad Shayari – This type of shayari expresses the pain and sadness that can arise when a friendship is broken or lost.
Funny Dosti Shayari – This type of shayari is lighthearted and humorous, and it often pokes fun at the quirks and idiosyncrasies of friends.
Friendship shayari – This type of shayari is motivational and uplifting, and it encourages friends to support each other and overcome challenges together.
Romantic Hindi Dosti Shayari – This type of shayari explores the idea of friendship evolving into something more romantic and intimate.
Popular Dosti par shayari
Friendship shayari has produced some of the most beautiful and memorable verses in Urdu and Hindi poetry. Here are some popular dosti shayari in hindi:
- “Dosti sher o shayari mein bayaan nahi hoti, yeh toh aankhon se bayan hoti hai” – This shayari by Mirza Ghalib emphasizes the idea that true friendship cannot be expressed in words but can only be felt.
- “Dosti ka rishta anokha hai, naa gulaab sa hai na kanto sa, dosti ka rishata to us daali ki tarah hai jo phool ke saath khushbu bhi bejhta hai aur kaaton ka saath bhi nibhata hai” – This shayari by an anonymous author describes the unique and special bond of friendship.
- “Dost wo hai jo bina bole har baat samajh jaye, dost wo hai jo musibat mein sath de, dost wo hai jo har pal dil mein rahe” – This shayari by Suman Dubey celebrates the loyalty and understanding that true friends share.
- “Dosti har chehre ki muskaan hoti hai, dosti sukh dukh ki pehchaan hoti hai, koi rooth jaye to dil pe mat lena, kyunki dosti zara si nadaan bhi hoti hai” – This shayari by Ravi Atri highlights the importance of forgiveness and understanding in friendship.
- “Dosti naam hai sukh dukh ki kahani ka, dosti raaz hai sada muskurane ka, ye koi pal bhar ki pehchaan nahi, dosti toh sirf wafaao ka naam hai” – This shayari by Shakeel Badayuni encapsulates the essence of friendship as a relationship built on trust, loyalty, and unconditional love.
Impact of dosti shayari funny
dosti ki shayari has had a significant impact on Indian and Pakistani culture, particularly in the realm of literature and art. dosti ki shayari has inspired countless poets, writers, and artists to explore the theme of friendship in their work, and it has become a prominent feature of Urdu and Hindi literature. It has also become a popular medium of expression for people in their daily lives, as they use it to convey their feelings of love, care, and affection to their friends.
Conclusion
Dosti shayari attitude is a beautiful and meaningful form of poetry that celebrates the essence of friendship. It has its roots in the Persian language and has since become an important part of Indian and Pakistani culture. Best dosti shayari stylish can be categorized into different types based on the theme and tone of the poetry, and it has produced some of the most beautiful verses in Urdu and Hindi literature.
It has had a significant impact on Indian and Pakistani culture and has become a popular medium of expression for people in their daily lives. In the end, hindi attitude shayari dosti reminds us of the importance of friendship and the beauty that comes with it.
-
Blog8 months ago
10 Komban Bus Skin Download – Livery HD Download
-
Life Style9 months ago
Love Failure Images – 1000 Love hate images for download
-
Blog6 months ago
10 Best Tamil Nadu Bus Livery – Mod HD Download
-
Blog3 months ago
25 Bus Simulator Indonesia Livery – HD Download
-
Life Style11 months ago
Dp For Girls – Download Best 100+ Free Dp for Sad, Whatsapp, Cute, Insta
-
Life Style2 years ago
Cute Girl Pic – Girlsdp – Whatsapp – dpgirl images Download
-
Life Style2 years ago
Wedding DP for girls Download images Romantic dp for insta, fb, whatsapp
-
Life Style9 months ago
No Love Dp – No love whatsapp pictures dp HD 2022